ग्राम पंचायत छितर का पार के ग्रामीणों ने रबी फसल में हुए नुकसान को लेकर जिला कलेक्टर के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों की ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की है। किसानों ने बताया कि छित्तर का पार के साथ आसपास कई गांवों में काफी मात्रा में मीठा पानी होने के कारण कृषि कुए बने हुए है उक्त कृषि कुओं से हमारे द्वारा सिंचाई कर रबी की सीजन में जीरे, राईडा, ईशबगोल व अन्य फसले बोई जाती है। अभी कुछ दिन पहले तेज आंधी ओलो के साथ बारिश फसलों को नुकसान पहुंचा है। अब हमारी फसल लगभग पकने वाली थी। जिस पर हुई ओलावृष्टि से हमारी मेहनत पर पानी फिर गया है। बेमौसम बारीश व आंधी से हमारी फसल नष्ट हो गई है। जिससे हमें लाखो रूपयो का नुकसान हुआ है। जो हम गरीब किसान के लिये भारी आर्थिक नुकसान है। किसानों ने कहा कि हम गरीब किसानो द्वारा विभिन्न बैंको से ऋण लेकर उक्त फसल की बुआई की गई। लेकिन बेमौसम बारिश से नुकसान होने के कारण बैंको की राशि नहीं पा रहे है। उन्होंने जिला कलेक्टर व कृषि विभाग को क्लेम राशि दिलवाने की मांग के साथ बैंको का ऋण माफ करने व विशेष गिरदावरी करवाने की मांग जी है। साथ ही उन्होंने बताया कि पिछला फसल क्लेम/अनुदान वर्ष 2022-23 रबी का अभी तक बकाया है जो उन्हें नहीं मिला है। उन्होंने रबी की फसल का हुए नुकसान की क्लेम राशि स्वीकृत की मांग की है।