Elon Musk ने कहा कि इस सप्ताह से xAI पूरी तरह से ओपन सोर्स यानी नॉन प्रॉफिटेबल होगा। इसके कुछ समय बाद एक यूजर ने इनके पोस्ट कहा कि OpenAI को भी ऐसा करना चाहिए। इसके बाद मस्क ने इस यूजर को ओपनएआई पर कटाक्ष करते हुए रिप्लाई दिया और कहा कि ये झूठा है। मस्क पहले भी OpenAI पर सवाल उठा चुके हैं।
Elon Musk ने अपने एआई स्टार्टअप xAI Grok को लेकर बड़ी घोषणा की है। मस्क ने अपने X पर हैंडल पर कहा है कि उनका ये एआई प्लेटफॉर्म पूरी तरह से ओपन सोर्स यानी नॉन प्रॉफिटेबल होगा। इस दौरान मस्क ने एक यूजर को OpenAI को लेकर एक रिप्लाई भी दिया है।
चैट जीपीटी के राइवल xAI के बारे में ये जानकारी मस्क के द्वारा कुछ समय पहले ही दी गई है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
xAI नॉन प्रॉफिटेबल होगा
एलन मस्क ने कहा कि इस सप्ताह से xAI पूरी तरह से ओपन सोर्स होगा। इसके कुछ समय बाद एक यूजर ने इनके पोस्ट कहा कि OpenAI को भी ऐसा करना चाहिए। इसके बाद मस्क ने इस यूजर को ओपनएआई पर कटाक्ष करते हुए रिप्लाई दिया और कहा कि ये झूठा है।