पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति जयपुर प्रांत की ओर से इतिहास दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षाविद डॉ. योगेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि भारत का गौरवशाली अजेय इतिहास रहा है लेकिन विकृत मानसिकता के इतिहासकारों ने उसे विकृत कर पराजय का इतिहास लिखने का कार्य किया है। डॉ. नरूका ने कहा कि विकृत मानसिकता के इतिहासकारों ने विदेशी आक्रान्ताओं को विजयी व आदर्श महापुरुष के रूप में प्रस्तुत किया है वहीं इन विदेशी लूटेरों आक्रांताओं से लोहा लेने वाले महापुरुषों पर प्रश्न चिह्न लगाया है। आज इतिहास शुद्धिकरण के साथ पुनर्लेखन की आवश्यकता है। इस अवसर पर बाबा साहब आप्टे के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला एवं भारतीय इतिहास संकलन समिति के प्रमुख उद्देश्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि अब पूर्वाग्रह रहित और प्रमाणिक पुन:इतिहास लेखन होना चाहिए। राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में इतिहास लेखन की आवश्यकता है। कार्यक्रम में व्याख्याता किरण शर्मा, गौरीशंकर चौधरी, रामभजन मीना व दिनेशकुमार बैरवा आदि उपस्थित रहे।