जनपद आजमगढ़ में,आज जनपद आजमगढ़ से होगी पहली उड़ान। मालूम होकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्घाटन के बाद। जनपदवासियों का अपने जिले के एयरपोर्ट से 'उड़ान' का सपना सोमवार को आज पूरा होगा। फ्लाइ बिग कंपनी की 19 सीटर विमान की पहली हवाई सेवा सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह 8.55 शुरू होगी। जो आजमगढ़ एयरपोर्ट पर सुबह 10.10 बजे पहुंचेगी। लखनऊ के लिए सप्ताह में दो दिन सोमवार व गुरुवार को होने वाली उड़ान के तहत सोमवार को ही आजमगढ़ से सुबह 11.10 बजे उड़ान भरकर विमान 12.25 बजे लखनऊ पहुंचेगा। शुरुआती दो दिन का आने और जाने का टिकट फुल हो चुका है। न्यूनतम किराया तो एक हजार 48 रुपये से शुरू है, जो सीट की उपलब्धता के अनुसार बढ़ भी सकता है। खास बात यह है कि गुरुवार से आजमगढ़ से लखनऊ पंहुचने के बाद आधे घंटे में ही अलीगढ़ के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट भी उपलब्ध रहेगी। वर्तमान में हवाई मार्ग से आजमगढ़ से अलीगढ़ पंहुचने में कुल सवा तीन घंटे लगेंगे।