पोको अपने भारतीय ग्राहकों के लिए POCO X6 Neo फोन को 13 मार्च 2024 को लॉन्च कर रहा है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारियां देना शुरू कर दिया है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक पोको का यह फोन 120hz Amoled Display और Corning Gorilla Glass 5 Protection के साथ लाया जा रहा है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पोको ने हाल ही में एयरटेल के साथ पार्टनरशिप के बाद Poco M6 5G फोन लॉन्च किया है। कल इस फोन की पहली सेल लाइव हुई।

यह डिवाइस कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन माना जा रहा है क्योंकि पोको फोन 9 हजार रुपये से भी की कम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

इसी कड़ी में कंपनी इन दिनों एक नए फोन Poco X6 Neo को लगातार टीज कर रही है। इस फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है।

13 मार्च को लॉन्च होगा Poco X6 Neo

फोन को कंपनी इसी महीने 13 मार्च को लॉन्च कर रही है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी एक के एक फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारी दे रही है।

कंपनी ने एक लेटेस्ट अपडेट के साथ Poco X6 Neo के डिस्प्ले और डिजाइन को लेकर जानकारी दी है।

किन खूबियों के साथ आ रहा पोको फोन

पोको फोन को कंपनी 120hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ ला रही है। फोन 93.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशो के साथ टीज किया गया है।