Volvo XC40 Recharge सिंगल मोटर और डुअल-मोटर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। सिंगल मोटर 2WD सेटअप के साथ एंट्री-लेवल संस्करण है और इसकी कीमत 54.95 लाख रुपये है। वहीं BYD ने हाल ही में भारतीय बाजार के अंदर Seal EV को 41 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

 BYD ने हाल ही में भारतीय बाजार के अंदर Seal EV को 41 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आप इसे 1.25 लाख रुपये देकर बुक कर सकते हैं। EV Market में ये Premium Electric Car अपनी कंपटीटर Volvo XC40 Recharge को टक्कर देगी। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

कीमत और वेरिएंट

कीमत और वेरिएंट की तुलना करें, तो भारत में सील तीन वेरिएंट में पेश की जाएगी। इसमें डायनामिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस शामिल है। डायनामिक आरडब्ल्यूडी सेटअप के साथ एंट्री-लेवल वर्जन है और इसकी कीमत 41 लाख रुपये है, आरडब्ल्यूडी सेटअप के साथ प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 45.55 लाख रुपये है और टॉप-ऑफ-द-लाइन परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।