मारवाड़ी युवा मंच के खारुपेतिया रजत शाखा ने खारुपेतिया सैन्य छावनी में भाई बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार रक्षा बंधन उत्सब धूमधाम और पुरे उत्साह के साथ मनाया इस अवसर पर रजत शाखा के अध्यक्षा रेणु पाटनी सचिव मुस्कान रणवीर के नेतृत्व में रजत शाखा के बहनो ने स्थानीय सैन्य छावनी में जाकर एक समारोह का आयोजन किया जहॉ सेना के जवानो ने सभी बहनो का स्वागत किया इस अवसर पर स्थानीय मारवाड़ी सम्मेलन के अशोक नागोरी , गणेश तोषनीवाल , पवन पोदार , सुनील पाटनी सहित अन्य भी उपस्थित थे इस अवसर पर अशोक नागोरी ने अपने सम्बोधन में राखी उत्सब का महत्व को बखान करते हुए कहाँ क़ि सभी त्यौहार जवान आपस में मिल कर मनाते है लेकिन राखी के अवसर पर सभी को अपने घर और बहन की याद बहुत सताती है और रजत शाखा जवानो के इसी कमी को पूरा करने के लिए प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहन बन कर अपने भाइयो को राखी बांधने के लिए पुरे उत्साह के साथ पहुंच रही है इस अवसर पर रेणु पाटनी और सैन्य अधिकारी ने भी अपने अपने बिचार ब्यक्त किये युवा नेत्री तथा खारूपेटिया पौर सभा के वार्ड पार्षद स्निग्धा जैन ने भी अपने बिचार ब्यक्त किये इसके बाद सभी बहनो ने जवानो के कलाइयों पर राखी बांध उत्सब मनाया इस उत्सब में रेणु पाटनी , मुस्कान रणवीर , बबिता तोषनीवाल , नवीना काला , सविता अग्रवाल , नीलम अगरवाल , वर्षा अगरवाल , कविता नागोरी , पूजा झांझरी और पूनम रणवीर सहित अन्यो ने भाग लिया