अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए आर्टिकल की एक सीरीज लाए हैं जिसमें हम स्मार्टफोन से जुड़े खास प्वॉइंट के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। अब तक हमने बैटरी और डिस्प्ले को लेकर चर्चा की है और आज हम आपको स्टोरेज के बारे में बताएंगे जिसमें रैम रोम और अन्य स्मार्टफोन स्टोरेज का विस्तार विवरण होगा।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

आज के समय में स्मार्टफोन एक अहम जरूरत बन गया है, क्योंकि हमारे ज्यादातर काम इसपर निर्भर करते हैं। कंपनियां भी आपकी जरूरतों के हिसाब से फोन्स को आपके लिए डिजाइन करती है। इसमें बजट फ्रैंडली फोन से लेकर प्रीमियम फोन भी शामिल किए गए है। आपको बता दें कि हर फोन के अपने अलग फीचर और स्पेसिफिकेशन होते हैं, जो इसे एक दूसरे से अलग करते हैं।

अक्सर हम इस उधेड़बुन में रहते हैं कि कौन सा फोन हमारे लिए सही होगा। ऐसे में आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए हमने आर्टिकल की एक सीरीज शुरू की है, जो आपके कंफ्यूज को दूर करने में मदद करेगा। इसके साथ ही आप अपने फोन के कुछ बेसिक फीचर्स के बारे में विस्तार से जान सकेंगे। इससे पहले हमने फोन की बैटरी और डिस्प्ले को लेकर बात की है। आज हम फोन की स्टोरेज को लेकर बात करेंगे। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि स्टोरेज फोन के लिए क्यों अहम है और कितनी स्टोरेज आपके लिए सही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

अक्सर हम इस उधेड़बुन में रहते हैं कि कौन सा फोन हमारे लिए सही होगा। ऐसे में आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए हमने आर्टिकल की एक सीरीज शुरू की है, जो आपके कंफ्यूज को दूर करने में मदद करेगा। इसके साथ ही आप अपने फोन के कुछ बेसिक फीचर्स के बारे में विस्तार से जान सकेंगे। इससे पहले हमने फोन की बैटरी और डिस्प्ले को लेकर बात की है। आज हम फोन की स्टोरेज को लेकर बात करेंगे। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि स्टोरेज फोन के लिए क्यों अहम है और कितनी स्टोरेज आपके लिए सही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

कितने प्रकार के होते हैं स्टोरेज?

आपने RAM, ROM और फ्लैश स्टोरेज के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये मेमोरी के प्रकार है। ऐसे में स्टोरेज के बारे में समइने से पहले आपको इसके टाइप के बारे में जानना होगा।

सीधी भाषा में कहें तो रैम, रोम और फ्लैश स्टोरेज कंप्यूटर मेमोरी हैं, जो आपको डेटा को एक्सेस करने, स्टोर करने और मैनेज करने का काम करते हैं। अब हम इन तीनों को अलग-अलग और विस्तार से समझेंगे।

RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी)

  • सबसे पहले रैम की बात करते हैं। रैम के बारे में अक्सर हम सुनते हैं कि हमारे फोन में 6GB या 8GB का रैम है। आइये जानते हैं इसका क्या इसका क्या मतलब है?
  • रैम या रैंडम-एक्सेस मेमोरी एक प्रकार की मेमोरी है, जो आपके फोन के प्रोसेसर द्वारा उपयोग किए जा रहे डेटा को संग्रहीत करने या इकट्ठा करने का काम करती है।
  • आपको बता दें कि रैम में केवल अस्थायी जानकारी को स्टोर करता है, जो आपके स्मार्टफोन में निश्चित समय के लिए काम आती है और उन्हें जल्द ही पूरा करने की जरूरत होती है।
  • RAM आप अपने फोन में जो भी एक्टिविटी करते हैं, वो रैम द्वारा प्रभावित होती है। यानी कि अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन एक साथ कई काम करें तो इसके लिए फोन की रैम अधिक होनी चाहिए।
  • आपको बता दें कि स्मार्टफोन में आपको 2GB, 4GB, 6GB, 8GB, 12GB, 16GB और अब 24GB रैम का भी ऑप्शन मिलता है, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। हालांकि इससे फोन की कीमतों पर भी असर दिखाई देता है।