प्रयोगवाद और अज्ञेय विषय पर महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन

जनपद जौनपुर के अंतर्गत सिंगरामऊ। अज्ञेय जयंती के अवसर पर बीते दिन07 मार्च को राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में। हिन्दी-विभाग द्वारा ‘प्रयोगवाद और अज्ञेय’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और अज्ञेय के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। डाॅ.अजय कुमार दुबे ने अज्ञेय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बात करते हुए अज्ञेय नाम के पीछे की कहानी को साझा किया। डाॅ.रवीन्द्र कुमार सिंह प्रभारी-हिन्दी-विभाग ने प्रगतिवाद, प्रयोगवाद, तारसप्तक और शब्द में निहित विचार को साझा करते हुये कहा कि अज्ञेय व्यक्ति और समाज में व्यक्ति की सत्ता को ज्यादा महत्व देते हैं, या यूँ कहें वे समष्टि-केन्द्रित चेतना से युक्त व्यक्तिवादिता में ही व्यक्ति और समाज का हित देखते हैं। अतिथि वक्ता प्रोफ़ेसर जय कुमार मिश्र ने महत्वपूर्ण कविता ‘असाध्य-वीणा’ के माध्यम से अज्ञेय को साधने का सफल प्रयास किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रमेश कुमार यादव ने किया। उक्त अवसर पर डॉ.आनन्द कुमार सिंह, डॉ.गिरीश मणि त्रिपाठी, डॉ.पतिराम राव सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।