मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में जल्‍द ही कई बेहतरीन Electric SUV को लॉन्‍च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक साल 2024 में पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। किस कंपनी की ओर से किस एसयूवी को कब तक लॉन्‍च किया जाएगा। इनमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। आइए जानते हैं।

 भारतीय बाजार में वाहन निर्माताओं की ओर से अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी फोकस किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल में भारत में करीब पांच Electric SUV को लॉन्‍च किया जा सकता है। इनमें से कुछ मौजूदा आईसीई एसयूवी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट होंगे और कुछ नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाया जा सकता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से किस एसयूवी को किस तरह के फीचर्स के साथ कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

Tata Curvv EV

रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata की ओर से Curvv के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारतीय बाजार में जुलाई से सितंबर के बीच लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से टाटा कर्व के आईसीई वेरिएंट को फरवरी में आयोजित हुए भारत मोबिलिटी में शोकेस किया गया था। आईसीई वेरिएंट की तरह ही टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लाया जा सकता है। लेकिन इसे नेक्‍सन फेसलिफ्ट से ज्‍यादा बेहतर फीचर्स और लुक्‍स के साथ लाया जाएगा। उम्‍मीद है कि कर्व इलेक्ट्रिक में कंपनी पैनोरमिक सनरूफ, 10.2 इंच के टचस्‍क्रीन के साथ 10.2 इंच का इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर देगी। इनके अलावा इसमें ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स को भी दिया जा सकता है। टाटा कर्व इलेक्ट्रिक में कंपनी की ओर से 500 किलोमीटर के आस पास की रेंज को दिया जा सकता है। इसकी संभावित कीमत 20 लाख रुपये के करीब रह सकती है।

Tata Harrier EV

टाटा की ओर से हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी इस साल भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। कार निर्माता की ओर से इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी भारत मोबिलिटी में दिखाया गया था। इस इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी मौजूदा आईसीई वेरिएंट की तरह ही रखा जाएगा। इसमें फीचर्स भी मौजूदा वेरिएंट की तरह ही मिलेंगे। जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी कनेक्टिड डीआरएल, 12.3 इंच की टचस्‍क्रीन, 10.2 इंच का इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वेंटिलेटिड सीट्स, लेवल-2 एडीएएस, ऑल व्‍हील ड्राइव और 500 किलोमीटर की रेंज के साथ ही कई फीचर्स होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे भी फेस्टिव सीजन की शुरूआत से पहले करीब 25 लाख रुपये के करीब की कीमत पर लॉन्‍च किया जा सकता है।