नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। GST Collection April 2023: अप्रैल में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो अब तक का सर्वाधिक जीएसटी कलेक्शन है। देश में जीएसटी की व्यवस्था लागू होने के बाद से अब तक का सर्वाधिक मासिक संग्रह है।
अप्रैल 2023 में सकल जीएसटी राजस्व 1,87,035 करोड़ रुपये वसूल किया गया, जिसमें सीजीएसटी 38,440 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 47,412 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 89,158 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 34,972 करोड़ रुपये सहित) और उपकर शामिल है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इससे पहले पिछले साल अप्रैल में जीएसटी के रूप में 1.68 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन किया गया था।
जीएसटी कलेक्शन का बना रिकॉर्ड
मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल 2023 के महीने में राजस्व पिछले साल इसी महीने में जीएसटी राजस्व की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। घरेलू लेन-देन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल सकल संग्रह 18.10 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है।
कहां कितनी हुई वसूली
पहली बार सकल जीएसटी संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। मार्च 2023 के महीने में उत्पन्न कुल ई-वे बिलों की संख्या 9.0 करोड़ थी, जो फरवरी 2023 के महीने में उत्पन्न 8.1 करोड़ ई-वे बिलों की तुलना में 11% अधिक है। अप्रैल 2023 के महीने में 20 अप्रैल 2023 को एक दिन में अब तक का सबसे अधिक कर संग्रह हुआ। 20 अप्रैल 2023 को 9.8 लाख लेन-देन के माध्यम से 68,228 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
शीर्ष पांच राज्यों का संग्रह
महाराष्ट्र में जीएसटी कलेक्शन 33,196 करोड़ रुपये रहा। कर्नाटक में 14,593 करोड़ रुपये, गुजरात 11,721 में करोड़ रुपये. तमिलनाडु में 11,559 करोड़ रुपये और उत्तर प्रदेश 10,320 करोड़ रुपये वसूल किए गए। जीएसटी में बढ़ोतरी की वजह जीएसटी संग्रह में मजबूती वस्तुओं की बिक्री में तेजी को दर्शाता है। इसका मतलब हुआ कि वस्तुओं की मांग कायम है। हालांकि जीएसटी संग्रह की बढ़ोतरी में महंगाई का भी हाथ है, क्योंकि वस्तुओं की कीमत बढ़ने से जीएसटी संग्रह की बढ़ोतरी को समर्थन मिलता है।