Indian Driving License के जरिए दुनिया के 200 देशों में से कुछ देशों में कार को चलाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ बातों का ध्‍यान रखते हुए बिना इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट लिए ही सिर्फ वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए दुनियाभर के किन किन देशों में बिना परेशानी के कार को चलाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

भारत से रोजाना बड़ी संख्‍या में लोग विदेश घूमने, काम करने जाते हैं। ऐसे में कई देश वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर अपने देश में कार चलाने की अनुमति देते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर में किन देशों में बिना इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के सिर्फ वैध ड्राइविंग लाइसेंस पर ही कार को चलाया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

किन देशों में है वैध

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए दुनियाभर के कई देशों में बिना परेशानी कार को चलाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक दुनियाभर के करीब 15 देशों में वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से कार चलाई जा सकती है। इन देशों में अमेरिका, ऑस्‍ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन, न्‍यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, साउथ अफ्रीका, स्‍वीडन, जर्मनी, नॉर्वे, सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं।

अमेरिका

संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में आप भारत के वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कार को चला सकते हैं। भारत का लाइसेंस अमेरिका में एंट्री के बाद से एक साल तक वैध होता है। लेकिन इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। अमेरिका में भारतीय लाइसेंस पर कार चलाने के लिए लाइसेंस का अंग्रेजी में होना जरूरी है। इसके अलावा आई-94 फॉर्म को वेरिफाई करवाना होगा।

ब्रिटेन

यूनाइटेड किंगडम या ब्रिटेन में भी भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर कार को चलाया जा सकता है। इस देश में भी राइट हैंड ड्राइविंग होती है, जिससे यहां पर कार चलाना काफी आसान हो जाता है। भारतीय लाइसेंस पर इस देश में सिर्फ चुनिंदा कारों को एक साल तक चलाने की अनुमति दी जाती है।

कनाडा

अमेरिका के अलावा कनाडा में भी भारतीय लाइसेंस के साथ कार को चलाया जा सकता है। कनाडा भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर अपने देश में 60 दिनों तक कार चलाने की अनुमति देता है। अगर इससे ज्‍यादा दिनों के लिए आपको कनाडा में कार चलानी हो तो अलग से परमिट लेना जरूरी हो जाता है।

ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्‍ट्रेलिया के भी कई राज्‍यों में भारतीय लाइसेंस पर कार को चलाया जा सकता है। जिनमें न्‍यू साउथ वेल्‍स, क्‍वींसलैंड, साउथ ऑस्‍ट्रेलिया शामिल हैं। यहां पर भी लाइसेंस अंग्रेजी भाषा में होना चाहिए, जिसके बाद तीन महीने के लिए कार चलाई जा सकती है।