अगर आप भी आईफोन के हाई-एंड मॉडल की जगह नॉन-प्रो मॉडल को ज्यादा पसंद करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। एपल आईफोन को लेकर लगातार नई रिपोर्ट सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में इस बार यह खबर उन यूजर्स के लिए है जो आईफोन के नॉन प्रो वर्जन खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी रख रहे हैं।
एपल आईफोन को लेकर लगातार नई रिपोर्ट सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में इस बार यह खबर उन यूजर्स के लिए है जो आईफोन के नॉन प्रो वर्जन खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी रख रहे हैं।
इस बार नया अपडेट एपल के iPhone 17 और 17 Plus को लेकर आ रहा है।
किन खूबियों के साथ आ सकते हैं फोन
दरअसल, iPhone 17 और 17 Plus इस बार यूजर्स का आकर्षण बन सकते हैं। ऐसा फोन के 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले (120Hz ProMotion display) की वजह से हो सकता है।
दरअसल, यह खास फीचर हाई-एंड डिवाइस के लिए लाया जाता है। ऐसे में यह खास फीचर अब नॉन-प्रो वेरिएंट के लिए लाया जा सकता है।
सस्ते मॉडल में मिलेगा Always-on display
इस अपडेट के बाद माना जा सकता है कंपनी के सस्ते मॉडल में ऑलवेज- ऑन- डिस्प्ले की सुविधा मिल सकती है। iPhone 17 series में LTPO OLED पैनल एक बड़ा शिफ्ट हो सकता है।