Hyundai Ioniq 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर लंबे समय से अपडेट आ रहे हैं। कहा गया है कि 2024 के मध्य में वैश्विक स्तर पर इसे पेश किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इसे जून में कंपनी मार्केट में उतार सकती है। उम्मीद है कि Ioniq 7 अपने प्लेटफॉर्म और मैकेनिकल हार्डवेयर को किआ EV9 के साथ साझा करेगा। जो पहले से ही बिक्री के लिए मौजूद है।

इन दिनों Hyundai Ioniq 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर तमाम तरह के अपडेट्स आ रहे हैं। हुंडई नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक थ्री रो एसयूवी पर लंबे समय से काम कर रही है। Ioniq पोर्टफोलियो में कंपनी का यह तीसरा मॉडल होगा। बता दें भारत में पहले से ही निर्माता के द्वारा Hyundai Ioniq 5 बेची जा रही है। आइए इस अपकमिंग ईवी के बारे में जान लेते हैं।

कब होगी पेश?

आगामी 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर कहा जा रहा है कि इसे वैश्विक स्तर पर जून में पेश किया जा सकता है। उम्मीद है कि Ioniq 7 अपने प्लेटफॉर्म और मैकेनिकल हार्डवेयर को किआ EV9 के साथ साझा करेगा। जो पहले से ही बिक्री के लिए मौजूद है। इस ईवी को भारत में भी पेश किए जाने की संभावना है।

बैटरी पैक (संभावित)

रिपोर्ट्स की माने तो Ioniq 7 में 76.1 kWh बैटरी पैक मिलेगा जो 230 (370 किमी) मील की रेंज प्रदान करने में सक्षम है और साथ ही एक 99.8 kWh की बड़ी बैटरी भी इसमें मिलेगी। जो 304 मील (489 किमी) तक की रेंज प्रदान करती है।