Google को Gemini के जेनरेटिव AI की एक गलती भारी पड़ी जिसके चलते उसे इस फीचर को बंद करना पड़ा है। गूगल ने कुछ दिनों पहले ही Gemini को पेश किया था। गूगल के इस जेनरेटिव एआई टूल ने कुछ विवादास्पद फोटोज जेनरेट कर दी थी जिसके चलते उसकी काफी आलोचना की जा रही थी। इसके चलते ही उसने इस फीचर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है।

Google ने भारत में कुछ दिनों पहले ही अपना AI Tool Gemini को पेश किया है। यह Gen AI फीचर के साथ आता है, जो कमांड देने पर टेक्स्ट के साथ-साथ इमेज जेनरेट कर सकता है। हालांकि, ये आते ही सवालों के घेरे मं फंस गया है।

दरअसल, गूगल के इस टूल ने कुछ विवादास्पद इमेज जनरेट कर दी हैं, जिसको लेकर Google ने माफी भी मांगी है। इस हरकत के बाद AI Tool Gemini को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

क्या है मामला?

Google Gemini को लेकर कंपनी ने इसकी सटीकता को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे। लेकिन, लॉन्च के कुछ दिन बाद ही इसके इमेज जेनेरेटिव एआई फीचर को बंद कर दिया है।

कुछ ऐतिहासिक फोटोज के साथ इस एआई टूल ने गलतियां की थी। इसके साथ ही इस टूल पर कुछ नस्लभेदी तस्वीरें बनाने का भी आरोप लगा है, जिसके बाद गूगल ने कुछ समय के लिए इस टूल को बंद कर दिया है।