टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की Innova Hycross ने एक नया माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी की ये पॉपुलर एमपीवी 50 हजार यूनिट सेल का आंकड़ा पर चुकी है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस नवीनतम टीएनजीए प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो पारंपरिक लैडर-ऑन-फ्रेम निर्माण के बजाय एमपीवी में एक मोनोकॉक बॉडी लाता है। आइए इस पॉपुलर MPV के बारे में जान लेते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की Innova Hycross ने एक नया माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी की ये पॉपुलर एमपीवी 50 हजार यूनिट सेल का आंकड़ा पर चुकी है। आपको बता दें कि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की सेल नवंबर 2022 में शुरू हुई थी। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।'

ये है सफलता का राज 

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस नवीनतम टीएनजीए प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो पारंपरिक लैडर-ऑन-फ्रेम निर्माण के बजाय एमपीवी में एक मोनोकॉक बॉडी लाता है। इनोवा हाइक्रॉस एडवांस फीचर से भरपूर है, जिसमें सेगमेंट-फर्स्ट पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पहली और दूसरी रो के लिए डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स के साथ आती है।

प्राइस और वारंटी डिटेल 

इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 19.77 लाख रुपये से 30.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। ऑटोमेकर ने सफलता का श्रेय एमपीवी की असाधारण सर्विस और वारंटी को दिया है। कंपनी की ओर से इस मॉडल पर 3 साल/100,000 किमी की वारंटी मिलती है और इसे 5 साल/220,000 किमी तक बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है। इसके साथ रोड साइड असिस्टेंस भी ऑफर किया जाता है। कार की हाइब्रिड बैटरी पर 8 साल/160,000 किमी की वारंटी मिलती है।