राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़ गए हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य-पूर्वी भारत के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके साथ ही कई राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है. खासकर दक्षिण भारत के राज्यों में अभी बारिश से राहत मिलने का कोई संकेत नहीं है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला चलते रहने की संभावना है.

राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां वायु की गुणवत्ता अभी खराब श्रेणी में बने रहने की आशंका है. हालांकि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट देखी जाएगी. आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पास बिगड़ी आबोहवा सुधरने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली की हवा में जमे जहरीले धुएं ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. हालांकि विशेषज्ञों ने हवा में सुधार का अनुमान जरूर लगाया था, लेकिन फिलहाल कोई राहत के संकेत नहीं दिख रहे हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे का एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 260 दर्ज किया गया, जिसको खराब की श्रेणी में रखा जाता है.