गुनौर : ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभा को निखारने को लेकर माडेश्वर धाम टूर्नामेंट समिति द्वारा आयोजित टूनामेंट का बुधवार को हुआ समापन बेली सरपंच सजिया बाई एवं नचनोरा सरपंच रावेन्द्र सिंह व सरपंच प्रतिनिधि अनिल चतुर्वेदी मुख्यअतिथि के रूप में रहे उपस्थित मुख्य अतिथिओ ने दोनों टीमों से मुलाक़ात कर मैच का मैच का सुभारम्भ कराया सरपंच रावेन्द्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार के छोटे खेल मैदान से ग्रामीण युवाओ को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है, आगे चलकर अपने मुकाम हासिल कर खेल जगत में पंहुच कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते है। उंन्होने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए सहयोग भी किया । समिति के सदस्यों ने तिलक एवं मालार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान रावेंद्र सिंह परमार (सरपंच) नचनौरा, सरहजा सरपंच प्रतिनिधि अनिल चतुर्वेदी, बेली सरपंच सजिया बाई चौधरी, हरेन्द्र सिंह, देवनारायण पाण्डेय जी एवं टूर्नामेंट की आयोजक टीम के सदस्य और खेलप्रेमी उपस्थित रहे I
माडेश्वर धाम में चल रहा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन मुख्यअतिथि के रूप मे सरपंच सजिया बाई एवं रावेन्द्र सिंह रहे उपस्थित
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/02/nerity_a2908763be9912ea1cbc21e328e5ac62.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)