कोटा(बीएम राठौर). किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत स्थानीय विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सांगोद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया किशोरी शैक्षिक मेला। जिसमे कक्षा 1 से 8 वीं तक प्रारम्भक जोन व कक्षा 9 से 12 वीं तक माध्यमिक जोन में विभाजित कक्षा 1 से 12वीं तक कि बालिकाओं ने अपने हाथ से विभिन्न प्रोजेक्ट बनाकर प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व वाइस चेयरमैन जगदीश प्रसाद शर्मा रहे। प्रधानाचार्य ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारम्भ से पहले जोन अनुसार स्टालो को लगाया, प्रधानाचार्य सोरभ अवस्थी की अध्यक्षता में किशोरी मेला आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ने किशोरी मेले का उद्घाटन कर सभी गतिविधियों का अवलोकन किया। मुख्य अतिथियों,विद्यालय स्टाफ, अभिभावकों ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर उनके बारे में जानकारी ली गई। महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम सांगोद कि छात्राओं ने अपनी स्टॉल लगाकर सभी को प्रभावित किया। जगदीश प्रसाद शर्मा ने शानदार आयोजन की तारीफ की एवं सभी बच्चों की होसला अफजाई की। कार्यक्रम में पूजा मीना,ममता प्रजापति,अशोक भण्डारी,अजरूद्दीन खान,हेमन्त मेहरा,बनवारी लाल मीना,जुगराज गोचर,शिखा शर्मा,अनीशा खानम,राजेंद्र नागर,मनीष बागोरिया,शीतल नागर आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं