OpenAI एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। उम्मीद है कि ये नया स्मार्टफोन AI आधारित होगा। इसकी मदद से यूजर्स का एक्सपीरियंस और फोन उपयोग करने के तरीके में बहुत बदला होगा। हाल ही में Apple के टैंग टैन ने कंपनी को अलविदा कह दिया। उम्मीद है कि वे जॉनी इवे के साथ मिलकर एक नए फोन को ला सकते हैं।
बीते कुछ सालों में स्मार्टफोन में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। वहीं Ai के आने के बाद स्मार्टफोन के बहुत से फीचर्स एआई के साथ अपग्रेड किए गए। ऐसे में अगर पूरा फोन ही AI आधारित हो तो? एक नई रिपोर्ट सामने आई है कि जिससे पता चला है कि OpenAI एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है।
आपको बता दें कि बीते बुधवार को एपल के एक और अधिकारी टैंग टैन ने कंपनी छोड़ दी है। टैन iPhone और Apple वॉच डिजाइन टीम का नेतृत्व कर रहे थे। हालांकि ये एक आम बात है कि कोई कार्यकारी कंपनी छोड़े, लेकिन टैन किस कंपनी से नाता जोड़ेंगे ये मायने रखता है।
अब नई जानकारी सामने आई है कि टैन एपल के एक अन्य पूर्व कार्यकारी जॉनी इवे के साथ उनकी कंपनी लवफ्रॉम में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले ये बात भी सामने आई कि Ive और LoveFrom एक 'डिवाइस' पर काम कर रहे थे जो AI-First होगा और जिसे OpenAI और इसके CEO सैम अल्टमैन का भी सपोर्ट मिल रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कौन है जॉनी इवे ?
- जानकारी के लिए बता दें कि जॉनी इवे ने Apple के साथ 27 सालों तक काम किया। इस लंबी अवधि में इवे ने कई खास प्रोडक्ट पर काम किया है, जिसमें 1998 iMac, iPhone और यहां तक कि Apple पार्क परिसर का डिजाइन भी शामिल है।
- मगर 2019 में इवे ने चुपचाप कंपनी छोड़ दी। इसके बाद से वह एपल के साथ-साथ कुछ अन्य टेक कंपनियों के साथ भी काम कर रहे हैं।
- फिलहाल वे OpenAI से जुड़े हैं , जिसने ChatGPT और Dall-E जैसे जेनरेटिव AI टूल के साथ दुनिया को बदल दिया है।