ऐप्स के बिना स्मार्टफोन के इस्तेमाल की कल्पना शायद ही की जा सकती है। लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में बिना ऐप वाला फोन आना हैरानी भरा नहीं है। जी हां यह कल्पना से परे अब सच होने जा रहा है। आप बहुत जल्द एक ऐसा स्मार्टफोन (AI Phone) इस्तेमाल कर सकेंगे जिसमें ऐप्स की जरूरत ही नहीं होगी। MWC 2024 में एक एआई फोन पेश होने जा रहा है।
ऐप्स के बिना स्मार्टफोन के इस्तेमाल की कल्पना शायद ही की जा सकती है। लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में बिना ऐप वाला फोन आना हैरानी भरा नहीं है।
जी हां, यह कल्पना से परे अब सच होने जा रहा है। आप बहुत जल्द एक ऐसा स्मार्टफोन इस्तेमाल कर सकेंगे जिसमें ऐप्स की जरूरत ही नहीं होगी
ये कंपनियां ला रही हैं AI Smartphone
दरअसल, Deutsche Telekom ने Brain.ai के साथ मिलकर एक ऐसे ही फोन को लाए जाने की जानकारी दी है।
यह एक एआई स्मार्टफोन (AI Smartphone) होगा। इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
कैसे काम करेगा AI Smartphone
एआई फोन को एआई पावर्ड डिजिटल असिस्टेंट के साथ लाया जा रहा है, जिसकी मदद से ऐप की मदद से होने वाले सारे टास्क किए जा सकेंगे।