ओला इलेक्ट्रिक के तीन मॉडल हैं जिन पर छूट का फायदा उठाया जा सकता है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार Ola S1 X+ की शुरुआती कीमत 79999 रुपये (एक्स-शोरूम) Ola S1 Air शुरुआती कीमत 119999 रुपये (एक्स-शोरूम) और Ola S1 Pro की 129999 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। कंपनी की ओर से कुल 25 हजार रुपये की कटौती की गई है।
Ola Electric ने घोषणा की है कि उन्होंने फरवरी महीने के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें कम कर दी हैं। कंपनी की ओर से S1 Pro, S1 Air और S1 X+ की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की कटौती की गई है। आइए, इनके अपडेटेड प्राइस के बारे में जान लेते हैं।