Google टॉप कंपनियों में गिनी जाने वाली कंपनी में शामिल है। मगर आपने कभी सोचा है कि इस कंपनी के मालिक अपने लाइफ और अपनी दिन कैसे बिताते हैं। आज हम बताएंगे कि कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई अपने दिन की शुरुआत कैसे करते हैं। पिचाई ने बताया कि वे टेकमीम पढ़कर अपना दिन शुरू करते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई खुद में ही एक जाना माना नाम है। वैसे को हम इनके बारे में सभी जरूरी जानकारी आसानी से ऑनलाइन पा सकते हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि पिचाई अपने दिन की शुरुआत कैसे करते हैं।
पिचाई ने मीडिया संस्थान से बात करते हुए जानकारी दी की वे अपने दिन की शुरुआत रिडिंग से करते हैं। मगर वो किसी बुक या पेपर को नहीं पढ़ते, बल्कि एक टेक्नोलॉजी वेबसाइट से अपने दिन की शुरुआत करते हैं। बता दें कि ये वेबसाइट अन्य टेक्नोलॉजी मालिकों द्वारा भी पसंद की जाती है, जिसमें मेटा के संस्थापक-सीईओ मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला द्वारा पसंद किया जाता है।
टेकमीम से करते हैं शुरुआत
- पिचाई ने कहा कि वह अपने दिन की शुरुआत टेकमीम पढ़कर करते हैं, जो एक ऐसी वेबसाइट है जिसमें दुनिया भर से नवीनतम ग्लोबल टेक्नोलॉजी खबरें मिल जाती है।
- आपको बता दें कि इसको 2005 में गेबे रिवेरा द्वारा स्थापित किया गया था, जिसमें आपको टेकमीम समरी और मुख्य आर्टिकल के लिंक के साथ हेडलाइन का एक क्यूरेटेड कलेक्शन मिलता है।
- इस फॉर्मेट की मदद से आप आसानी से अलग अलग आउटलेट्स की तकनीकी समाचारों की एक साथ पढ़ सकते हैं।
- श्री रिवेरा ने बताया कि टेकमीम हर जगह तकनीकी क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा पहली पढ़ी जाने वाली साइट है क्योंकि हम उनके द्वारा अपेक्षित 'एग्जिक्यूटिव समरी अनुभव देने में पूरी तरह तैयार हैं।