फरवरी 2024 में टाटा के कई मॉडल्स पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। मिल रहे ऑफर्स में कैश बेनिफिट्स और एक्सचेंज छूट मुख्यतौर पर शामिल हैं। Nexon Altroz और Harrier सहित Tata की कई गाड़ियों पर ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर आप इस दौरान गाड़ी खरीदते हैं तो अच्छी बचत हो सकती है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

साल 2024 टाटा मोटर्स के लिए अब तक शानदार साबित हुआ है। जनवरी 2024 में कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक पैसेंजर व्हीकल में मासिक बिक्री दर्ज की है। अब फरवरी माह को भी बिक्री के मामले में बेहतर करने के लिए कंपनी ने अपने कई मॉडल्स पर ऑफर देने की घोषणा की है। Nexon, Altroz और Harrier सहित Tata की कई गाड़ियों पर डिस्काउंट मिल रहा है।

टाटा के इन मॉडल्स पर मिल रहा डिस्काउंट

फरवरी 2024 में टाटा ने अपने कई मॉडल्स में ऑफर्स देने की जानकारी दी है। सफारी प्री फेसलिफ्ट को 1.25 लाख रुपये तक के डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। इसमें 75,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।

हैरियर प्री फेसलिफ्ट मॉडल पर भी 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा टियागो MY 2023 पर 75,000 हजार रुपये तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। जिसमें 60,000 कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज शामिल है।

Nexon प्री फेसलिफ्ट मॉडल को 40,000 हजार रुपये के कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ लिया जा सकता है। टोटल मिलाकर यह डिस्काउंट 60,000 रुपये हो जाता है।

वहीं, अल्ट्रोज पर भी फरवरी 2024 माह में डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें अल्ट्रोज MY 2023 पर 45,000 हजार रुपये का टोटल डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमें 35,000 हजार रुपये का कैश और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है।