कल यानी 13 फरवरी को आइटल के न्यूली लॉन्च्ड फोन P55 और P55+ की पहली सेल होने जा रही है। ऐसे में अगर आप भी एक नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आइटल के फोन के बारे में सोचा जा सकता है। हालांकि खरीदारी से पहले यह भी समझना जरूरी है कि यह फोन किन यूजर्स को भा सकता है
आइटल ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Itel P55 Series पेश की है। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन Itel P55 और Itel P55+ लॉन्च किया है। कल यानी 13 फरवरी को इन दोनों ही फोन की पहली सेल होने जा रही है।
ऐसे में अगर आप भी एक नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आइटल के इन दोनों फोन के बारे में सोचा जा सकता है। हालांकि, खरीदारी से पहले यह भी समझना जरूरी है कि यह फोन किन यूजर्स को भा सकता है-
Itel P55+ की ये खूबियां जीत सकती हैं दिल
प्रोसेसर
अगर आप गेमर्स हैं तो इस फोन के साथ आपका गेमिंग एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल हो सकता है। फोन को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए ही Octa core T606 चिपसेट के साथ आता है।
बैटरी और चार्जिंग
आइटल की लेटेस्ट सीरीज का फोन पावर सीरीज के तहत लाया गया है। इस फोन में आपको 45W सुपर चार्जिंग की सुविधा मिलती है। फोन में चार्जिंग के तीन मोड मिलते हैं। फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है।
रैम
आइटल का नया फोन 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम के साथ आता है। अगर आपको 10 हजार से कम में ऐसा फोन चाहिए जिसपर मल्टीटास्किंग को लेकर किसी तरह की परेशानी न आए तो इस फोन को चुन सकते हैं।
स्टोरेज
स्टोरेज को लेकर भी आइटल का यह फोन आपको पसंद आ सकता है। फोन में 256GB स्टोरेज दी गई है। कंपनी का दावा है कि यूजर 1 लाख से ज्यादा फोटोज, 1000 से ज्यादा टीवी सीरीज एपिसोड और 5000 से ज्यादा ऐप्स का इस्तेमाल आसानी से कर सकता है।