Google ने जेमिनी एडवांस्ड को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ब्रांड का नाम बदल कर जेमिनी कर दिया है और इसका अल्ट्रा वर्जन ही जेमिनी एडवांस्ड कहा जा रहा है। कई रिपोर्टों और अपनी तिमाही आय कॉल के दौरान Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने इसको लाने की जानकारी दी है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Ai की दौड़ में अपनी जगह सुरक्षित रखने के लिए सभी टेक कंपनियां लगातार इस दिशा में काम करती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने Google ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। Google ने 'जेमिनी एडवांस्ड' को लॉन्च कर दिया है।

इस नए बदलाव के साथ कंपनी ने अपनी AI क्षमताओं को एक स्तर ऊपर पहुंचा दिया है। बता दें कि यह कंपनी का लेटेस्ट AI मॉडल है, जिसे जेमिनी नाम दिया गया है, जो यूजर्स के लिए AI को अधिक उपयोगी और सुलभ बनाएगा।

जेमिनी एडवांस्ड को किया लॉन्च

  • Google ने बार्ड के साथ अपने Ai की शुरुआत की। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया, जिससे लोगों ने गूगल के सबसे एक्सपीरियंस को लोगों के सामने पेश किया।
  • अब इसे जेमिनी के रूप में री ब्रांड किया गया है। आपको बता दें कि जेमिनी वेब पर 40 भाषाओं में उपलब्ध है।
  • इसे जल्द ही एंड्रॉइड पर एक नए जेमिनी ऐप के रुप में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं आईओएस पर इसे Google ऐप पर उपलब्ध होगा।
  • बार्ड के अल्ट्रा वर्जन को ही जेमिनी एडवांस्ड के नाम से जाना जाएगा, जो तर्क करने, निर्देशों का पालन करने, कोडिंग और क्रिएटिव काम करने में सहयोग करेगा।
  • अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Google One AI प्रीमियम प्लान की सदस्यता लेकर जेमिनी एडवांस्ड को एक्सेस कर सकते हैं।