गूगल ने अपने नियरबाई शेयर यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। यह अपडेट विंडोज पीसी यूजर्स के लिए जारी हुआ है। अगर आप भी विंडोज पीसी का इस्तेमाल करते हैं तो यह अपडेट आपके काम का हो सकता है। दरअसल नियरबाई शेयर अब बदल कर क्विक शेयर हो गया है। क्विक शेयर को यूजर्स कंपनी के ऑफिशियल लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
गूगल ने अपने नियरबाई शेयर विंडोज यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है।
अगर आप विंडोज पीसी पर नियर बाई शेयर का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए ही है। दरअसल, कंपनी ने नया अपडेट एंड्रॉइड क्विक शेयर रोलआउट की कड़ी में पेश किया है।
बदला हुआ नजर आएगा नियरबाई शेयर
नए बदलाव में विजुअल ट्रांसफोर्मेशन और पुराना लोगो एक नए टू-ऐरो डिजाइन वाले फ्रेश ऐरो से बदला हुआ नजर आएगा।
इसके अलावा, नियर बाई शेयर का नाम भी अब क्विक शेयर फ्रॉम गूगल (Quick Share from Google) नाम से नजर आएगा।
विंडोज यूजर्स को दिया जा रहा मैसेज
क्विक शेयर के अपडेटेड वर्जन में एक नया बैनर भी दिखाया जा रहा है। गूगल की ओर से विंडोज यूजर्स को जानकारी दी जा रही है कि नियरबाई शेयर को बदल कर अब क्विक शेयर कर दिया गया है।
Nearby Share is now Quick Share मैसेज के जरिए यूजर्स को नए बदलाव के बारे में बताया जा रहा है।
गूगल की ओर से क्यों किया गया बदलाव
विंडोज यूजर्स को यह नया बदलाव Quick Share version 1.0.1444.0 में दिखाई देगा। यह नया अपडेट गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी मौजूद है।