Tata Curvv EV इस साल के अंत में लॉन्च होने वाली टाटा मोटर्स की सबसे प्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। वहीं Tata Harrier EV को भी इस साल अपना इलेक्ट्रिक संस्करण मिलेगा। इसके अलावा देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है।
देश में लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग के बीच साल 2024 भी काफी बेहतरीन जाने वाला है। ईवी इंडस्ट्री के अंदर इस साल कई नए लॉन्च होने वाले हैं। अगर आप निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन पर स्विच करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए इस लेख में अपकमिंग Electric Cars की लिस्ट लेकर आए हैं। हमारी सूची में Tata Curvv EV से लेकर Skoda Enyaq तक शामिल है।
Tata Curvv EV
Tata Curvv EV इस साल के अंत में लॉन्च होने वाली टाटा मोटर्स की सबसे प्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। कार निर्माता ने Bharat Mobility Global Expo 2024 में एसयूवी के आईसीई वर्जन को प्रो़डक्शन-रेडी वर्जन में प्रदर्शित किया है।
टाटा मोटर्स की चौथी इलेक्ट्रिक कार 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी लंबाई 4,308 मिमी, चौड़ाई 1,810 मिमी, ऊंचाई 1,630 मिमी और व्हीलबेस 2,560 मिमी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी की संभावित रेंज सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से 500 किलोमीटर के बीच होगी।