भारतीय पैरा एथलीट सुवर्णा राज एक बार फिर चर्चाओं में है। सुवर्णा राज ने इंडिगो एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

सुवर्ण राज का आरोप है कि नई दिल्ली से चेन्नई की फ्लाइट के दौरान इंडिगो एयरलाइंस के चालक दल के सदस्यों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे गुजारिश की थी कि मुझे विमान के दरवाजे पर अपनी निजी व्हीलचेयर चाहिए, लेकिन उन्होंने मेरी इस बात को अनसुना कर दिया।

सुवर्ण राज ने इंडिगो के क्रू मेंबर्स पर लगाया आरोप

सुवर्णा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्होंने इंडिगो की चेन्नई जाने वाली फ्लाइट में सीट नंबर 39D बुक की थी। उन्होंने बताया कि एयरलाइंस में बार-बार उन्हें ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ा है। जब भी मैंने विमान में चालक दल के सदस्यों से निजी व्हीलचेयर के लिए अनुरोध किया है तो उन्होंने मेरे इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और उनके द्वारा केबिन व्हीलचेयर ही दी जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि वह अपनी व्हीलचेयर को लेकर न जा सकें।

एयरपोर्ट अधिकारियों के पास दर्ज कराई शिकायत

उन्होंने चालक दल के सदस्यों के रवैये पर सवाल उठाए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि मैंने शुक्रवार को भी विमान में मौजूद चालक दल के सदस्यों से करीब 10 बार व्हीलचेयर की मांग की थी, लेकिन उन्होंने इस मांग को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि भी एयरपोर्ट अधिकारियों के पास इसे लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है।

सुवर्णा का दावा- व्हीलचेयर को पहुंचाया नुकसान

उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी निजी व्हीलचेयर को एयरलाइन क्रू द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है। इंडिगो को मेरी व्हीलचेयर को हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए और मैं चाहती हूं कि इसे पुरानी स्थिति में बहाल किया जाए। अगर एयरलाइंस के पास दिव्यांग मरीजों को व्हीलचेयर उपलब्ध कराने की नीति है तो क्यों क्या वे बार-बार प्रोटोकॉल तोड़ते हैं? सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और जांच करनी चाहिए कि ऐसी घटनाएं इतनी बार क्यों हो रही हैं।