WhatsApp अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर नए अपडेट लाता रहता है। कुछ सम पहले ही कंपनी ने यूजर्स को HD क्वालिटी पिक्चर्स और वीडियोज भेजने का विकल्प दिया था। इसकी मदद से आप पिक्चर या वीडियो की क्वालिटी बदल सकते हैं। यहां हम आफको इस फीचर्स को इस्तेमाल करने की तरीका बता रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

WhatsApp भारत के लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, जो अपने कस्टमर्स के लिए बेहतर एक्सपिरियंस लाते हैं। वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले ही अपने कस्टमर्स के लिए HD वीडियोज और फोटोज भेजने की सुविधा को पेश किया था।

इससे आप आसानी से किसी को भी WhatsApp पर 'एचडी फोटो' भेज सकते हैं। इसमें आपको अधिक विवरण के साथ हाई क्वालिटी इमेज मिलत हैं बता दें कि WhatsApp आपका डेटा बचाने के लिए डिफॉल्ट रूप से आपके इमेज की क्वालिटी को कम साइज का कर देता है। आइये इस फीचर के बारे में जानते हैं।

WhatsApp पर कैसे भेजें HD फोटो

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर WhatsApp खोलें और एक चैट को ओपन करें।
  • अब अटैचमेंट आइकन पर टैप करें। बता दें कि इसे आप एंड्रॉइड पर एक पेपरक्लिप और आईओएस पर '+' के रूप में देख सकते हैं।
  • इसके बाद उस इमेज को चुनें, जिसे आप साझा करना चाहते हैं।
  • अब नेक्स्ट स्टेप में आपको रोटेट या क्रॉप जैसे अन्य विकल्प के साथ एचडी आइकन मिलेगा।
  • आखिर में हाई क्वालिटी तस्वीरें भेजने के लिए एचडी बटन पर क्लिक करें, और फिर 'Send' पर टैप करें।
  •