सीरीज में OnePlus 12 5G और OnePlus 12R को लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने OnePlus Bud 3 भी लॉन्च किए हैं। सीरीज को इंडियन मार्केट के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी उतारा गया है। दोनों ही फोन दो दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किए गए हैं। हम यहां दोनों के स्पेसिफिकेशन का कंपेरिजन करने वाले हैं।

वनप्लस की OnePlus 12 सीरीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और आखिरकार ब्रांड ने इस सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में OnePlus 12 5G और OnePlus 12R को लॉन्च किया गया है। इसके साथ कंपनी ने OnePlus Bud 3 भी लॉन्च किए हैं। सीरीज को इंडियन मार्केट के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी उतारा गया है। हम यहां इन दोनों के स्पेसिफिकेशन्स का कंपेरिजन करने वाले हैं।

स्पेसिफिकेशन 

OnePlus 12 5G प्राइस

16GB+512GB स्टोरेज- 69,999 रुपये 

12GB+ 256GB स्टोरेज- 64,999 रुपये 

OnePlus 12R की कीमत 

8GB+128GB स्टोरेज- 39,999 रुपये 

12GB+256GB स्टोरेज- 45,999 रुपये