हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि रिलायंस जियो के पूरे डेटा ट्रैफिक का करीब एक चौथाई ट्रैफिक अब जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर आ गया है। इस हिसाब से 9 अरब जीबी से अधिक का डेटा ट्रैफिक लोड अब जियो का 5जी नेटवर्क संभाल रहा है। आइए इस खबर के बारे में जान लेते हैं।

देश में सबसे ज्यादा ग्राहकों को टेलीकॉम सर्विस देने वाली रिलायंस जियो ने हाल ही में एक आंकड़ा शेयर किया है। जिससे पता चलता है कि कंपनी ने देश और दुनिया में नए ग्राहक जोड़ने के मामले में कितने प्रतिशत की ग्रोथ की है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

ग्राहकों में हुई वृद्धि

अक्टूबर 2022 में रिलायंस ने लोगों को 5G कनेक्टिविटी देने की घोषणा की थी और महज एक से डेढ़ साल के भीतर ही कंपनी के द्वारा देश के कौन-कौने तक 5जी कनेक्टिविटी को पहुंचाया गया है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर भी पर जियो के ग्राहकों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। देश भर में उपलब्ध रिलायंस जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क से 9 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़े हुए हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा शेयर किए गए तिमाही नतीजों से पता चलता है कि इस मौके पर जियो ने कहा है कि नेटवर्क पर कुल डेटा खपत 31.5% बढ़कर 38.1 अरब जीबी तक जा पहुंची है और साथ ही रिलायंस जियो के पूरे डेटा ट्रैफिक का करीब एक चौथाई ट्रैफिक अब जियो ट्रू 5जी नेटवर्क के पास आ गया है।

कितना नेटवर्क है जियो के पास

जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि अब जियो के पास 9 अरब जीबी से अधिक का डेटा ट्रैफिक लोड अब जियो का 5जी नेटवर्क संभाल रहा है। रिलायंस जियो पर कॉलिंग के दौरान भी बढ़ा है जो कि बढ़कर 1.37 ट्रिलियन मिनट हो गया है। जियो के कस्टमर बेस में एक साल के अंदर ही 38 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।

मुकेश अंबानी ने क्या कहा

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इस मौके पर कहा