बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु में बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल थावरचंद्र गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्दरमैया सहित कई लोग मौजूद रहे।
PM मोदी ने क्या कुछ कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले साल कर्नाटक में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री बनकर तैयार हुई थी। अब ये वैश्विक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र भी मिलने जा रहा है। यह दिखाता है कि कर्नाटक किस प्रकार एक बड़े एविएशन हब के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा,
मैं विशेष रूप से भारत के युवाओं को बधाई दूंगा, क्योंकि इस फैसिलिटी से उन्हें एविएशन सेक्टर में नई स्किल सीखने के अनेक अवसर मिलेंगे। हमारा प्रयास है कि देश के हर सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा दिया जाए। आप सभी लोगों ने जी20 शिखर सम्मेलन में हमारे एक संकल्प को देखा होगा। हमने दुनिया के समझ कहा है- अब समय आ गया है वुमन लेड डेवलपमेंट।