Kia Sonet और Tata Nexon दोनों में अलग-अलग खूबिया हैं। हालांकि दोनों एसयूवी कुछ मामले में समान भी दिखती हैं। 2023 Tata Nexon की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये रखी गई है और ये टॉप स्पेक वर्जन के लिए 15.50 लाख रुपये तक जाती है। अपडेटेड सोनेट को आप 7.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं और ये 15.69 लाख तक जाती है।

Kia India ने हाल ही में अपडेटेड Sonet SUV को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये रखी है। भारतीय बाजार में ये सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Suzuki Brezza और Hyundai Venue जैसी कारों को टक्कर देगी।

Tata Nexon से भी इस एसयूवी का तगड़ा कंपटीशन होने वाला है। अपने इस लेख में हम इन दोनों के बारे में ही जानने वाले हैं। आपको बता दें कि नेक्सॉन को भी साल 2023 के अंत में अपडेट मिला है।

Kia Sonet और Tata Nexon में क्या अंतर?

Kia Sonet और Tata Nexon दोनों में अलग-अलग खूबिया हैं। हालांकि दोनों एसयूवी कुछ मामले में समान भी दिखती हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

इंजन

इंजन की बात करें, तो सोनेट दो पेट्रोल मोटर और एक डीजल यूनिट के साथ आती है। वहीं, नेक्सॉन में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन मोटर और 1.5-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन मिलता है।

ट्रांसमिशन

ट्रांसमिशन विकल्पों के मामले में सोनेट को थोड़ी बढ़त मिल सकती है। इसका डीजल यूनिट अब अधिक मैनुअल और ऑटोमैटिक हो गया है, नेक्सॉन भी अपने दोनों इंजनों पर मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों प्रदान करता है।