गुजरात और हिमाचल प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती से मिले रुझानों ने तस्वीर लगभग साफ कर गदी है। गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल एक बार फिर से राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे।वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है। बात मैनपुरी उपचुनाव की करें तो यहां डिंपल यादव की जीत चुकी हैं। यहां डिंपल यादव का मुकाबला बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से हुआ था। रामपुर विधानसभा सीट से भी समाजवादी पार्टी की जीत तय दिख रही है। खतौली में हुए विधानसभा उपचुनाव में रालोद के मदन भैया लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।