गोरखपुर/ अयोध्या में नव निर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम एक मिसाल बनकर सामने आएगा।देश भर में इस दिन को लेकर लोग अपने-अपने तरीके से तैयारी कर रहे हैं।वहीं,योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कमर कस ली है।अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में 14 जनवरी से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होने जा रहा है, जिनमें रामकथा, रामलीला,शास्त्रीय संगीत की पूरी श्रृंखला शामिल है।इन कार्यक्रमों के साथ ही 22 जनवरी को पूरे देश में दीपोत्सव मनाए जाने की भी योजना है, जिसमें प्रदेशवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे एक पर्व की तरह मनाएं इसके प्रयास किए जा रहे हैं।वहीँ श्री राम मंदिर में श्री राम जी के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर वितरित होने वाले प्रसाद एवं भंडारे के लिए नवग्रह सामग्री को सिध्दीविनायक ट्रेडर्स साहबगंज गोरखपुर द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या लिए रवाना किया गया।सिध्दीविनायक ट्रेडर्स के मलिक मनीष जैन ने बताया कि 22 जनवरी को पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जाएगा।श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में गोरखपुर से व्यापारी संगठन के लोगों ने एकत्रित होकर नवग्रह सामग्री भेजा गया।साहबगंज के व्यापारी संगठन के द्वारा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।गोरखपुर में भी लोगों को दीपोत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।हमारा प्रयास है कि प्रदेश के सभी पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों पर दीपोत्सव का आयोजन हो। लोगों को भी अपने घर पर दीप जलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।इस अवसर पर राजीव जैन,कृष्ण अग्रवाल,उमेश गर्ग,कौशल अग्रहरि,मनजीत कुशवाहा,मोनी श्रीवास्तव,अजय अग्रहरि,मनोज कसौधन सहित अन्य व्यापारी लोग मौजूद रहे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं