2WD vs AWD vs 4WD अक्सर आप सुनते होंगे कि ये गाड़ी 2व्हील ड्राइव है या 4व्हील ड्राइव है। लेकिन बहुत से लोगों को इन टर्म्स के बारे में जानकारी नहीं होती है और वह कन्फ्यूजन में रहते हैं। आज के इस लेख में हम इन्हीं के बारे में आपका कन्फ्यूजन दूर करने वाले हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
नई गाड़ी खरीदते समय हमारे जेहन में कई चीजें चल रही हैं और कई सारे टर्म भी होते हैं जिनको लेकर हमें कन्फ्यूजन होता है। जैसे कई बार आप सुनते होंगे कि ये गाड़ी 2व्हील ड्राइव है या 4व्हील ड्राइव है। हालांकि भले ही ये वर्ड अक्सर सुनते को मिलते हैं। लेकिन फिर भी बहुत से लोगों को इनके बारे में नहीं पता होता है। हम यहां आपके इसी कन्फ्यूजन को दूर करने वाले हैं।
2व्हील ड्राइव
2व्हील ड्राइव में गाड़ी के इंजन से जो पावर सप्लाई होती है वह सिर्फ दो पहियों को जाती है। यानी जितनी भी शक्ति गाड़ी का इंजन जनरेट करता है और वह दो पहियों को जाती है, तो गाड़ी 2व्हील ड्राइव है।
ये पावर अगले या पिछले पहियों में से कहीं भी जा सकती है। निर्भर करता है कि गाड़ी में आगे 2व्हील ड्राइव सिस्टम है या पीछे। सेडान गाड़ियों में अधिकतर 2व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिलता है।
4व्हील ड्राइव
4व्हील ड्राइव जैसा नाम से ही स्पष्ट है कि ऐसी गाड़ियों में इंजन जो पावर उत्पन्न करता है वह वाहन के सभी पहियों तक पहुंचती है। इन्हें आमतौर पर 4x4 के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी गाड़ियां वे लोग लेना पसंद करते हैं जिन्हें ऑफरोडिंग करने का शौक होता है। आम गाड़ियों की अपेक्षा ये ज्यादा शक्तिशाली होती हैं।
एसयूवी गाड़ियों में 4व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाता है। क्योंकि इन्हें उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए बनाया जाता है और ऐसे में 2व्हील ड्राइव यहां ज्यादा कारगर साबित नहीं होगा।