सबसे लोकप्रिय Ai सेवा ने सबसे बड़े आउटेज का सामना किया है। इसके चलते प्लेटफॉर्म की सेवाएं लगभग 2 घंटे तक बाधित रही है। इस आउटेज के कारण लगभग 10 करोड़ यूजर्स को परेशानी हुए है। कंपनी ने बताया कि ये समस्या चैटजीपीटी के अलावा अन्य Ai को भी प्रभावित किया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
टेक्नोलाजी की दुनिया में काफी नाम कमाने वाले Ai प्लेटफॉर्म ChatGPT की सर्विसेज पूरे दो घंटे तक बड़े पैमाने पर बाधित रही है। रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि इस आउटेज के कारण लगभग 10 करोड़ यूजर्स प्रभावित हुए है। ये समस्या 7 नंबवर को तकरीबन 8:30 बजे शुरू हुई थी।
OpenAI ने बताया कि यह समस्या केवल चैटजीपीटी के साथ ही नहीं ब्लकि अन्य Ai सेवाओं के साथ भी देखी गई है। जिन भी यूजर्स ने सर्विस को इस्तेमाल करने का प्रयास किया, उनको एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि ChatGPT is at capacity right now.
क्यों हो रही है समस्या
- ओपनएआई ने बताया कि इस आउटेज का कारण पता चल गया है, जिसके परिणामस्वरूप एपीआई और चैटजीपीटी में हाई एरर रेट आ रही है, और हम निवारण पर काम कर रहे हैं।
- यह आउटेज पिछली रात हुए आंशिक आउटेज के बाद हुआ है, जिससे चैटजीपीटी और एपीआई दोनों सेवाएं कई घंटों तक प्रभावित रही है।
-
पहली बार बाधित हुई सेवा
- बता दें कि यह पहली बार जब Ai प्लेटफॉर्म की सेवा इतने लंबे समय तक बाधित रहेगी।
- अपने लॉन्च से लेकर अब तक इसकी सेवाएं काफी लंबें समय तक अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देती आ रही है।
- इतने समय में इसने लगभग 10 करोड़ से अधिक साप्ताहिक यूजर्स को आकर्षित किया है।
- इसके अलावा कंपनी की API सेवाओं पर निर्माण करने वाले 2 मिलियन से अधिक डेवलपर्स को शामिल किया है।