Samsung की फ्लैगशिप सीरीज 17 जनवरी को लॉन्च होगी। इस आगामी सीरीज के लिए इस दिन एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसकी खूबियों के बारे में तमाम तरह की खबरें चल रही हैं। यहां हम बताने वाले हैं कि इसमें कुछ नया मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Samsung इन दिनों अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज को लेकर खूब चर्चा में है। इस सीरीज के तहत कंपनी कई नए मॉडल पेश करने की योजन बना रही है। इसके लॉन्च होने से पहले ही आगामी सीरीज के तमाम स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल सामने आ चुकी है। ऐसे में हम यहां बताने वाले हैं कि इस सीरीज में क्या खूबियां देखने को मिलेंगी।

कब लॉन्च होगी सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज

सैमसंग अपनी इस आगामी चर्चित सीरीज को गैलेक्सी अनपेक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event) के दौरान पेश करेगी। यह इवेंट 17 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसमें Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी की ये सीरीज एआई सीरीज होने वाली है। इसमें एआई का खूब इस्तेमाल किया गया है।

सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन

जैसा कि पहले बताया इस सीरीज के तहत तीन मॉडल पेश किए जाएंगे।

Samsung Galaxy S24- एस24 सीरीज के बेस मॉडल में 6.2 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। यह डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी और इसका रेजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल होगा।

कहा जा रहा है कि इस फोन में स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 चिपसेट ऑफर किया जाएगा, तो कुछ देशों में ये फोन Exynos 2400 चिपसेट के साथ आएगा।