iQOO ने होम मार्केट चीन में iQOO 12 और 12 Pro को बीते साल नवंबर में ही लॉन्च कर दिया था। यह फोन भारत में ही एंट्री ले चुका है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इस फोन का एक स्पेशल एडिशन वर्जन पेश किया है। इस फोन को चीन में Year of the Dragon वेरिएंट के रूप में पेश किया गया है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
iQOO ने होम मार्केट चीन में iQOO 12 और 12 Pro को बीते साल नवंबर में ही लॉन्च कर दिया था। यह फोन भारत में ही एंट्री ले चुका है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इस फोन का एक स्पेशल एडिशन वर्जन पेश किया है। इस फोन को चीन में Year of the Dragon वेरिएंट के रूप में पेश किया गया है।
iQOO 12 के Year of the Dragon वेरिएंट में क्या है खास
दरअसल, iQOO 12 को शुरुआती फेज में केवल तीन वेरिएंट 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज, 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज और 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज में लाया गया था। iQOO 12 का Year of the Dragon वेरिएंट 12 GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।
iQOO 12 के Year of the Dragon वेरिएंट की कीमत
iQOO 12 के Year of the Dragon वेरिएंट को कंपनी ने 3,999 युआन (करीब 46,293 रुपये) में लॉन्च किया है। कंपनी iQOO 12 के Year of the Dragon वेरिएंट की पहली सेल कल यानी 12 जनवरी को ही लाइव करने जा रही है।
हालांकि, सेल के दौरान यह नया एडिशन ग्राहकों को 200 युआन (करीब 2315 रुपये) सस्ता खरीदने का मौका मिलेगा। हालांकि, यह डिस्काउंट लिमिटेड टाइम पीरियड ऑफर होगा। पहली सेल में ग्राहक इस नए वेरिएंट को 3,799 युआन ( करीब 43978 रुपये) में खरीद सकेंगे।