Svitch CSR 762 ई-बाइक को पावर देने के लिए 3 किलोवाट (4 बीएचपी) पीएमएस इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो 3800 आरपीएम पर 10 किलोवाट (13.4 बीएचपी) की अधिकतम शक्ति विकसित करती है। फीचर्स की बात करें तो CSR 762 में बिल्ट-इन मोबाइल चार्जर कवर मोबाइल होल्डर आईओएस और एंड्रॉइड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
बैटरी, मोटर और रेंज
Svitch CSR 762 ई-बाइक को पावर देने के लिए 3 किलोवाट (4 बीएचपी) पीएमएस इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, जो 3800 आरपीएम पर 10 किलोवाट (13.4 बीएचपी) की अधिकतम शक्ति विकसित करती है।
CSR 762 में दो 3.6 kWh लिथियम-आयन स्वैपेबल बैटरी पैक हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 190 किमी (दावा) की रेंज के साथ आते हैं। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 120 KMPH रहने वाली है।
Svitch CSR 762 अपने सेगमेंट में पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी, जिसके फ्रंट में हेलमेट के लिए 40 लीटर का स्पेस दिया गया है।