Vivo Y28 vs Moto G34 वीवो ने अपने लेटेस्ट Y सीरीज के फोन Vivo Y28 को कल 8 जनवरी को लॉन्च किया था। वहीं मोटोरोला ने भी आज अपने बजट फोन Moto G34 को पेश किया है। ये दोनों ही 15000 रुपये से कम कीमत वाले फोन है। इसलिए आज हम इन दोनों फोन का कंपेरिजन कर रहे हैं। आइये जानते हैं कि इस दोनों फोन में खास क्या है।

वीवो और मोटोरोला दोनों अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर नए फोन लाते रहते हैं। कुछ फोन ऐसे भी होते हैं, जिसको कंपनियां अपने यूजर्स के लिए खास पेश करती है। इसमें बजट फोन भी शामिल किए गए है। हाल ही में दोनों कंपनियों ने अपने 15000 रुपये से कम कीमत वाले फोन को लॉन्च किया है।

वीवो की बात करें को कंपनी ने कल यानी सोमवार 8 जनवरी को Vivo Y28 5G को लॉन्च किया है। वहीं मोटोरोला ने आज यानी 9 जनवरी को Moto G34 को भारतीय मार्केट में उतारा है। जहां तक Vivo Y28 5G का सवाल है तो इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी, 16GB वर्चुअल रैम और 50MP कैमरा मिलता है। जबकि Moto G34 में आपको 50MP कैमरा 5000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले मिलता है।

Moto G34 vs Vivo Y28 कीमत

  • Vivo Y28 में आपको तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत 15,499 है।
  • वहीं Moto G34 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है।