MG Gloster Facelift फुल-साइज एसयूवी वर्तमान में ब्रांड के फ्लैगशिप प्रोडक्ट के रूप में है और ये मुख्य रूप से टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देती है। दूसरी पीढ़ी की स्कोडा कोडियाक ने अक्टूबर 2023 में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और ये संभवतः इस साल भारत में आएगी। टाटा मोटर्स की ओर से कर्व हैरियर और सफारी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट डेवलप किए जा रहे हैं।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
अगले 2-3 सालों में इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में कई नए मॉडल पेश किए जाएंगे। इनमें 7-सीटर एसयूवी और एमपीवी कार शामिल हैं। अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसी ही कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हे निकट भविष्य में पेश किया जाना है। हमारी लिस्ट में MG Gloster Facelift से लेकर Tata Safari EV शामिल है।
MG Gloster Facelift
MG Gloster Facelift फुल-साइज एसयूवी वर्तमान में ब्रांड के फ्लैगशिप प्रोडक्ट के रूप में है और ये मुख्य रूप से टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देती है। सामने आए स्पाई शॉट्स से अनुमान लगा सकते हैं Gloster Facelift को इस कैलेंडर वर्ष में कभी-कभी मिड-लाइफ अपडेट प्राप्त होगा।
New Skoda Kodiaq
दूसरी पीढ़ी की स्कोडा कोडियाक ने अक्टूबर 2023 में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और ये संभवतः इस साल भारत में आएगी। एमक्यूबी ईवो प्लेटफॉर्म पर आधारित इस ऑल न्यू मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े अपडेट दिए जाएंगे। इसका रेशियो भी बड़ा है और PHEV वेरिएंट को पहली बार लाइनअप में जोड़ा गया है।
Toyota Fortuner Mild Hybrid
टोयोटा ने वैश्विक बाजार में Hilux की शुरुआत के बाद Fortuner में 2.8 लीटर माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन को पेश करने की योजना बनाई है और इसे इस साल भारत में पेश किया जा सकता है। इसका उद्देश्य एमीशन लेवल को कम करते हुए फ्यूल एफिशियंशी और समग्र प्रदर्शन को बढ़ाना है।