वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग के अलावा ऑफिस के काम के लिए भी करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है जब आप ऑफिस ग्रुप में काम का मैसेज टाइप कर सेंड तो कर देते हैं लेकिन बहुत से मैसेज के बीच यह मैसेज मिस हो जाता है।अगर हां तो वॉट्सऐप की एक नई सेटिंग आपके काम आने वाली है।

 वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग के अलावा ऑफिस के काम के लिए भी करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है जब आप ऑफिस ग्रुप में काम का मैसेज टाइप कर सेंड तो कर देते हैं लेकिन बहुत से मैसेज के बीच यह मैसेज मिस हो जाता है।

ग्रुप चैट में नहीं होगा जरूरी मैसेज मिस

अगर हां तो वॉट्सऐप की एक नई सेटिंग आपके काम आने वाली है। जी हां, अब ग्रुप में किसी जरूरी मैसेज को पिन करने की सुविधा मौजूद है। मैसेज पिन करने के साथ आपका जरूरी मैसेज ग्रुप में सभी मेंबर्स को टॉप पर हाइलाइट होते हुए नजर आएगा।

अच्छी बात ये है कि वॉट्सऐप पर मैसेज पिन करने की यह सुविधा इंडिविजुअल चैट के साथ-साथ ग्रुप के लिए भी मौजूद है। इंडिविजुअल चैट और ग्रुप में मैसेज पिन करने का तरीका एक-जैसा है।

कब करें पिन मैसेज फीचर का इस्तेमाल

वॉट्सऐप ग्रुप पर किसी जरूरी तारीख या नंबर वाले मैसेज को हाइलाइट करने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।