जिला आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा आरोग्य समिति के सहयोग से आयोजित इम्यूनिटी महाभियान के तहत आज शनिवार को खेल संकुल में आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित इम्यूनोबूस्टर काढ़ा पिलाया गया। चिकित्सालय प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय के निर्देश पर आमजन की इम्यूनिटी बढ़ाकर मौसमी बिमारियों & सामान्य संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे इस महाभियान में प्रतिदिन जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में आमजन को नियमित रूप से औषधिय काढ़ा पिलाया जा रहा है & शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाकर काढ़ा पिलाया जा रहा है।आज खेल संकुल में जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को काढ़ा पिलाया गया।इस अवसर पर आरोग्य समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी चंद्रप्रकाश सेठी,कैसी वर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।इस शिविर में वरिष्ठ कंपाउंडर रामप्रकाश वर्मा & जाकिर हुसैन ने अपनी सेवाएं प्रदान की।