श्री नाकोड़ा तीर्थ पर भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव के कार्यकम प्रथम दिवस पर विभिन्न कार्याकमों का आयोजन

 

मेला संयोजक महोदय श्री गौतमजी बालड़ द्वारा बताया गया की तीर्थ पर परम्परानुसार पुरूषादानी भगवान श्री पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है इस वर्ष मेले पर तीर्थ पर आने वाले श्रद्वालुओं के लिये सम्पूर्ण व्यवस्था तीर्थ द्वारा की गई है तीर्थ पर रात्रि में भक्ति में निकेश परमार व अमित संचेती द्वारा संगीत की स्वर लहरियों में तीर्थ में आये श्रद्वालुओं को मंत्रमुग्ध किया जायेगा।

 

प्रातः से ही मंदिर जी में दर्शन वंदन हेतु हजारों की संख्या में श्रद्वालुओं की लम्बी कतारें लगी रही एवं विराजित गुरू भगवंतों के पावन सान्निध्य में प्रातः गुरु भगवन्तों के मंगलाचरण एवं मंदिरजी में दर्शन वंदन के पश्चात् अट्ठम तेला तपस्या के 1300 से अधिक आराधको का पारणा श्री नाकोड़ा तीर्थ पर करवाया गया एवं 08 जनवरी 2024 को लगभग 1300 से अधिक आराधको को पारणा करवाया जाएगा। भारत के कोने-कोने से आराधक पधारे तथा उनकी तपस्या सुखसाता पूर्व सम्पन्न हुई। इसी के साथ मेले का समापन होगा।

 

इस वर्ष सम्पूर्ण मेला के लाभार्थी परिवार श्री शा. मियाचन्दजी हंजारीमलजी गोयम गौत्र परिवार मरूघरा में कैलाशनगर (राजस्थान) हाल चैन्नई है। श्री नाकोड़ा तीर्थ अध्यक्ष रमेश कुमार मुथा, उपाध्यक्ष लुणकरण बोथरा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चौपड़ा एवं ट्रस्टीगण अशोक कुमार डोसी, अशोक कुमार भंसाली, कमलेश कुमार बालड़, कान्तिलाल शाह, कैलाश कुमार मेहता, गणपतलाल बुरड़, गौतमचन्द बालड़, गौतमचन्द सालेचा, गौतमचन्द सिंघवी, जगदीश चन्द छाजेड़, जतनराज कोठारी, पुरूषोतमदास सेठिया, प्रकाशचन्द वडेरा, भरतकुमार मेहता, महेन्द्रकुमार बागरेचा, मांगीलाल संखलेचा, रमेशकुमार पारख, राजेन्द्रकुमार सांखला, सुरेश कुमार शाह, वगतावरमल पारख, हुलास बाफणा, लाभार्थी परिवार एवं ट्रस्टमण्डल द्वारा तपस्वियों का हार्दिक बहुमान किया गया।