राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जिला स्वास्थ्य समिति पन्ना के मार्गदर्शन में धरती ग्रामोत्थान एवं सहभागी ग्रामीण विकास समिति के सहयोग से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत आशा, आशा सुपरवाइजर का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किशोरों में हो रहे शाशीरिक , मानसिक, भावनात्मक परिवर्तनों के प्रति जागरूकता के साथ साथ मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, सकल प्रजनन दर में कमी लाना है। साथ ही 6 विषयों पर प्रषिक्षण के साथ साथ साथिया चयन ,क्लस्टर बैठक एवं ब्रिगेड गठन को गुणवत्ता पूर्ण करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा। खण्ड चिकत्सा अधिकारी डॉक्टर अमित मिश्रा, बी पी एम रविन्द्र त्रिपाठी , बी सी एम संजय त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया की सभी विषय को ध्यान से समझे व ग्राम स्तर पर साथिया किशोर एवं किशोरियों को जागरूक करें।

कार्यक्रम समन्वयक पुष्पेंद्र मिश्रा द्वारा सभी आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान 

परामर्शदता विवेक सिंह व मेंटर्स हरिनारायण , जीतेंद्र सिंह, दशरथ अमर ज्योति साधना, कल्पना उपस्थित रहे ।