iQOO अपने कस्टरमर्स के लिए नया डिवाइस लाने की तैयारी में है। iQOO neo 9 pro को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाना है। इस फोन के साथ आपको बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं जिसमें 5160mAh की बैटरी 50MP कैमरा और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। फिलहाल इन डिवाइस की कीमत की जानकारी भी सामने आई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

iQOO स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ बनाए हुए है, जिसके चलते कंपनी लगातार अपने कस्टमर्स के लिए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। जैसा कि हम जानते हैं कि iQOO भारत में अपने iQOO Neo 9 Pro को फरवरी में लॉन्च करेगा।

बता दें कि iQOO ने पहले ही भारत में इस फोन के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। फिलहाल मार्केट में इसकी कीमतों को लेकर जानकारी सामने आई है। आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी

  • iQOO Neo 9 Pro की कीमतों की जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है।
  • इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि फोन के भारतीय वेरिएंट में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है।
  • जानकारी के लिए बता दें कि चीन में लॉन्च हुआ वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट मिलता है।
  • कितनी होगी कीमत

    • कीमत की बात करें तो रिपोर्ट में पता चला है कि इस फोन की कीमत भारत में 40000 रुपये से कम होगी, यानी कि यह एक मिड रेंज फोन होगा।
    • चीन की कीमतों की बात करें तो इस फोन को दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 यानी लगभग 35,100 रुपये तय की गई थी।

    iQOO Neo 9 Pro के संभावित फीचर्स

    डिस्प्ले- iQOO Neo 9 Pro में आपको 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसे 144Hz तक की रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा जाता है।

    प्रोसेसर- इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।