बूंदी। शहर के नैनवा रोड स्थित शगुन मैरिज रिजॉर्ट में सोमवार को भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक की शुरुआत जयपुर अतिथियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया ।
बैठक में के पाटन पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच में रखें । बूंदी पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने प्रस्ताव का समर्थन किया । पूर्व विधायक मेघवाल और डोगरा ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है इस डबल इंजन की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हम सब कार्यकर्ता मिलकर जन-जन तक पहुंचाएं और योजनाओं का लाभ दिलाए । उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकार मिलकर किसानों के लिए जो योजनाएं बना रही है उसका किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा और देश खुशहाल बनेगा। प्रदेश की सरकार ने भी बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाए हैं और सभी युवाओं को इसका लाभ मिलेगा । बैठक में कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव रखें ।
मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि बैठक को पूर्व जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी बीलिया हेमराज नागर , शौकीन चंद राठौर , भंवरलाल शर्मा , कालू लाल जांगिड़, युवा मोर्चा संभाग प्रभारी भगवान गुर्जर ने भी संबोधित किया । तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया , के पाटन प्रधान वीरेंद्र सिंह हाड़ा , नैनवा प्रधान पदम गुर्जर भी मंचासीन रहे ।
बैठक में तालेड़ा उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर ,शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, के पाटन मंडल अध्यक्ष गौरव मालिक, तालेड़ा मंडल अध्यक्ष दुर्गा लाल चैधरी, नमाना मंडल अध्यक्ष उदालाल गुर्जर ,दबलाना मंडल अध्यक्ष मेघराज नागर ,सुवासा मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप नरेडा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव ,शहर महामंत्री रमेश हाडा ,मोहन कराड , जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, जिला मंत्री संपत जैन, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉक्टर विश्वनाथ माहेश्वरी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य बृजबाला गुप्ता, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अखिलेश जैन, जिला महामंत्री संदीप यादव ,जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा, डॉक्टर सत्यनारायण गौतम ,जिला मंत्री सुनीता शर्मा ,जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, दिलीप सिंह ,आईआईटी जिला संयोजक ललित नामदेव, संजय भूटानी, सुनील जेथलिया, राजेश शेरगड़िया, प्रेम प्रकाश जांगिड़ ,अशोक जायसवाल ,महावीर सालीवाल,मनीष जैन हित कार्यकर्ता मौजूद रहे । संचालन जिला महामंत्री योगेंद्र श्रंगी ने किया