Samsung अपने कस्टमर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए अक्सर नए अपडेट लाता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Samsung ने अपने Galaxy M13 को Android 14 अपडेट दे रहा है। बता दें कि यह कंपनी का बजट फोन है जिसमें आपको 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से फायदे लाता रहता है। बता दें कि कुछ समय पहले ही सैमसंग ने अपने प्लैगशिप और मिड रेंज फोन के लिए लेटेस्ट Android 14 अपडेट पहले ही ला दिया है। अब कंपनी ने बजट फोन के लिए भी इस अपडेट को पेश करना शुरू कर दिया है।
नई जानकारी सामने आई है कि सैमसंग ने अपने बजट फोन Samsung Galaxy M13 के लिए लेटेस्ट Android अपडेट मिल रहा है। Samsung Galaxy M13 5G के लिए एंड्रॉइड 14 और OneUI 6.0 को रोल आउट कर रहा है। यह अपडेट कई इंटरफेस बदलाव और ऐप सुधार के साथ आता है।
इन ऐप्स को मिलेगा अपडेट
- यूजर्स को सेटिंग तक पहुंचने के लिए क्लिक पैनल का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा आपको रिफ्रेश इमोजी लाइब्रेरी और बेहतर लेटेस्ट डिफॉल्ट फॉन्ट की सुविधा मिल सकती है।
- इसके साथ ही मीडिया प्लेयर विजेट को डायनामिक वेवफॉर्म एनीमेशन के साथ पेश किया जा सकता है।
- इसके अलावा सैमसंग ऐप्स में मिलने वाले रेगुलर ऐप्स यानी गैलरी, इंटरनेट, मैसेज, फोन और रिमाइंडर को नया लुक मिलेगा।
- कुछ ऐप्स ने सैमसंग ब्रांडिंग को भी हटा दिया है और इन बिल्ड फोटो एडिटिंग आपकी तस्वीरों को एडिट करने के लिए नेविगेट करने का दावा करता है।